Header Ads

क्या आप भी कुछ पैसे बचाने के लिए रिफाइंड ऑयल में बना रहे हैं खाना तो अब हो जाएं सावधान! शरीर को इस तरह बना रहा है बीमार

Refined oil Side Effects: आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल और खान-पान में बहुत बदलाव आ गया है. बता दें कि पहले के समय में लोग खाना बनाने के लिए देसी घी और सरसों का तेल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब कई घरों में रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका प्राइज देसी घी और सरसों के तेल की तुलना में काफी कम होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपकी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक होता है. रिफाइंड ऑयल में ट्रांस-फैटी एसिड, रसायन और कैंसरकारक तत्व होते हैं. इससे हृदयरोग, मोटापा, उच्च रक्तचाप और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 

रिफाइंड ऑयल खाने के नुकसान 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल के लिए हानिकारक

रिफाइंड ऑयल को बनाने के लिए उसे हाई टेंपरेचर पर तैयार किया जाता है, जिस वजह से इसके पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. वहीं रिफाइनिंग प्रोसेस में विटामिन E, प्रोटीन और दूसरे एंटीऑक्सीडेंट्स भी नष्ट हो जाते हैं. इससे ऑयल में ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट की मात्रा बढ़ जाती है जो सेहत के लिए हानिकारक होती है. यह LDL कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और इन्सुलिन लेवल को बढ़ाकर दिल की बीमारियों का खतरा पैदा कर सकता है.

प्रोटीन की कमी

रिफाइनिंग प्रोसेस में इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. इस प्रोसेस से तेल की गंध और स्वाद में सुधार होता है लेकिन प्रोटीन और दूसरे पोषक तत्वों की मात्रा कम हो जाती है. इसमें प्रोटीन भी न के बराबर होता है जिस वजह से इसका नियमित सेवन शरीर में प्रोटीन के कम होने की वजह बन सकता है.

स्किन के लिए नुकसान 

रिफाइंड ऑयल में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स नहीं पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. वहीं इसमें पाए जाने वाला ट्रांस फैटी एसिड स्किन की नमी को कम कर सकता है जो स्किन ड्राइनेस और झुर्रियां आने का कारण बनती हैं.

अनहेल्दी फैट

रिफाइंड ऑयल में अनहेल्दी फैट पाया जाता है जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है.  



from NDTV India - Latest https://ift.tt/diGnjA7
Powered by Blogger.