Header Ads

मुंबई यूनिवर्सिटी के बीकॉम थर्ड ईयर के लगभग 60% छात्र परीक्षा में फेल, पिछले साल से रिजल्ट में नहीं हुआ सुधार

Mumbai University's BCom Result 2025 Updates: मुंबई यूनिवर्सिटी के बीकॉम थर्ड ईयर के लगभग 60 प्रतिशत छात्र परीक्षा में असफल रहे है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई यूनिवर्सिटी के बीकॉम थर्ड ईयर फिफ्थ सेमेस्टर (V exams) के लगभग 60 प्रतिशत छात्र परीक्षा में असफल रहे हैं. यह सेक्सेस रेट लगभग वही है, जो पिछले था जिसमें लगभग 60% छात्र असफल रहे. वहीं बीकॉम थर्ड के फिफ्थ सेमेस्ट में 23,134 छात्र पास हैं. आपको बता दें कि मुंबई यूनिवर्सिटी के संबंधित कॉलेजों के लगभग 60,000 छात्रों द्वारा बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षा दी गई है. 

Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं परीक्षा डेटशीट जारी, 9वीं का पेपर 29 जनवरी से शुरू होगी 

आंकड़ों की बात करें तो इस साल मुंबई यूनिवर्सिटी के बीकॉम थर्ड ईयर की फिफ्थ सेमेस्ट की परीक्षा कुल 55,620 छात्र-छात्राओं दी, जिसमें मात्र 23,134 विद्यार्थी ही पास हुएं. 

टीओआई की रिपोर्ट्स के अनुसार यूनिवर्सिटी के ट्रेडिशनल कोर्सों में सफलता की दर, जो महामारी से पहले लगभग 60-70% थी, तब से ठीक नहीं हुई है. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने कई कारणों से रिजर्व रखे गए रिजल्टों की संख्या को कम करने में कामयाबी हासिल की है. इसमें लोअर परीक्षा पास न करने के कारण रिजर्व रखे गए रिजल्ट और प्रोविजनल एडमिशन के लिए के लिए रखे गए दोनों रिजल्ट शमिल हैं. 

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को जारी होगी, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट है बेहद जरूरी  

रिपोर्ट्स के अनुसार सेल्फ फाइनेंस्ड कोर्सों की सफलता दर 70% से अधिक दर्ज की गई है. एक्सपर्ट की राय में थर्ड ईयर रिजल्ट में गिरावट का एक बड़ा कारण कक्षाओं में स्टूडेंट की कम उपस्थिति, ऑनलाइन सामग्री पर स्टूडेंट की निर्भरता और ओटोनॉमी चाहने वाले कॉलेजों में वृद्धि को बताया गया है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/GClTkaS
Powered by Blogger.