Header Ads

AIADMK के गठबंधन में शामिल होने से NDA को राज्यसभा में मिला बहुमत, आंकड़ा 122 पर पहुंचा

तमिलनाडु की सियासत में शुक्रवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. जब भाजपा और एआईएडीएमके ने एक बार फिर हाथ मिला लिया है. एआईएडीएमके के गठबंधन में शामिल होने से राज्यसभा में  एनडीए को बहुमत मिला गया है और राज्यसभा में एनडीए का आंकड़ा 122 हो गया है. बता दें कि राज्यसभा की संख्या 245 है और अभी 9 सीटें खाली हैं. इस तरह मौजूदा संख्या 236 और बहुमत का आंकड़ा 119 है. एनडीए को इसके अलावा छह मनोनीत और एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है. इस तरह एनडीए के समर्थन में अब राज्यसभा में 129 सांसद हैं.

आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली और यह भी एनडीए के खाते में जाएगी. मनोनीत सांसदों में भी चार स्थान रिक्त हैं, यह भी एनडीए के खाते में ही जाएंगे. इस तरह एनडीए और समर्थक सांसदों की संख्या 134 तक पहुंच सकती है. जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीटें खाली हैं, वहां राज्यसभा चुनाव में देरी हो रही है. जम्मू-कश्मीर की इन चार सीटों पर जब भी चुनाव होंगे बीजेपी की एक सीट आनी तय. वहीं दूसरी सीट के लिए भी बीजेरी जोर-आजमाइश कर सकती है.

बहुमत मिलने से बिल पास कराना होगा आसान

साल 2014 के बाद से पहली बार एनडीए को राज्यसभा में स्पष्ट बहुमत  मिला है. बहुमत मिलने से बिल पास कराना अब और आसान हो जाएगा. वक्फ बिल पर भी एनडीए को बीजेडी और वायएसआरसीपी के कुछ सांसदों का समर्थन  मिला था. बीजेडी और वायएसआरसीपी दोनों के 7-7 सांसद हैं और वक्फ बिल पर व्हिप जारी नहीं की थी.  सरकार के एजेंडे में अब एक देश एक चुनाव का बिल पारित करना प्राथमिकता है. राज्यसभा में नंबर गेम में बढ़त मिलने से एनडीए के हौंसले बुलंद  हुए हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lj6GsoC
Powered by Blogger.