Header Ads

90 में शाहरुख, सलमान और आमिर को इस एक्टर ने दिया था कड़ी टक्कर, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल

साल 1990 में आई फिल्म आशिकी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले 90 के दशक के सुपरस्टार एक्टर दीपक तिजोरी को इन दिनों पहचानना मुश्किल हो गया है. मासूम चेहरा और चार्मिंग स्माइल से दर्शकों का दिल जीतने वाले दीपक तिजोरी बीते दिनों अपनी पत्नी के साथ किसी वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे. सफेद बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में दीपक तिजोरी को पहचान पाना काफी मुश्किल है. चॉकलेटी बॉय का यह अवतार देख कर आप भी चौंक जाएंगे. हालांकि, 64 साल की उम्र में भी दीपक की फिटनेस देखने लायक है. फिल्मी करियर के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी है.

एक्टिंग और डायरेक्शन

दीपक तिजोरी ने फिल्म 'तेरा नाम मेरा नाम' के साथ 1988 में फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. कॉलेज के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी थी जिस वजह से उन्होंने थियेटर भी ज्वाइन किया था. 1990 में आई फिल्म आशिकी से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. इसके अलावा वह 'जो जीता वही सिकंदर', 'कभी हां कभी ना', 'बादशाह', 'गुलाम', 'अंजाम', 'प्यार दीवाना होता है' और 'दो लफ्जों की कहानी' जैसी फिल्मों में भी नजर आए. लीड रोल के मुकाबले सपोर्टिंग रोल्स में उन्हें ज्यादा सफलता, सराहना और लोकप्रियता मिली. दीपक ने एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमाई. साल 2003 में आई एडल्ट फिल्म 'ऊप्स' उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू थी हालांकि फिल्म फरेब ने उन्हें निर्देशक के तौर पर पहचान दिलाई.
 

पत्नी से लड़ाई

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ दीपक तिजोरी ने पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरी है. लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर दीपक तिवारी पत्नी के साथ लड़ाई को लेकर 2017 में काफी चर्चा में रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी शिवानी तिजोरी ने उन्हें घर से निकाल दिया था और एक्टर के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस भी दर्ज कराया था. हालांकि, कपल के बीच अभी सबकुछ ठीक है. शिवानी और दीपक तिवारी के दो बच्चे हैं. बेटी समारा तिजोरी भी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं उनके छोटे बेटे का नाम करण है.



 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/bdP39a4
Powered by Blogger.