Header Ads

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के मौके पर मताधिकार उपयोग करने के लिए लोगों को सशक्त बनाने को लेकर उसके अनुकरणीय प्रयासों की सराहना की. निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, “राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने और प्रत्येक नागरिक को अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए सशक्त बनाता है. यह देश के भविष्य को आकार देने में भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डालता है. हम इस संबंध में उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की सराहना करते हैं.”

मोदी ने अपनी पोस्ट के साथ अपने हालिया 'मन की बात' कार्यक्रम की एक क्लिप संलग्न की, जिसमें उन्होंने हाल में आलोचनाओं का सामना करने वाले आयोग की प्रशंसा की थी. बता दें 75 साल पहले आज ही दिन 25 जनवरी, 1950 को निर्वाचन आयोग अस्तित्व में आया था.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के जवाबी पत्र से 95 साल की गीता देवी को मिली नई ऊर्जा, कहा- 'उनके जैसा कोई नहीं'



from NDTV India - Latest https://ift.tt/UkW4DrF
Powered by Blogger.