Header Ads

यंग बिजनेसमैन कॉन्फ्रेंस में भारत को किया रिप्रेजेंट, सैनिक बनते-बनते बन गया एक्टर, अब है बॉलीवुड का बड़ा नाम...पहचाना क्या?

मायानगरी मुंबई सपनों की नगरी कही जाती है, क्योंकि यहां आने वाले घर शख्स के आंखों में कुछ कर गुजरने का सपना होता है. हालांकि माया की इस नगरी में बुलंदियों को छूने को सपना कम ही पूरा कर पाते हैं. आज हम ऐसे ही एक सितारे के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने तमिल से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया और खुद को भीड़ से अलग खड़ा किया है. बॉलीवुड के इस मंझे हुए कलाकार ने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ पीछे छोड़ दिया या कहे कि सब कुछ ताक पर रख दिया. देश-विदेश के कॉलेजों से कई डिग्रियां हासिल करने के बावजूद उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया और आज एक बड़ा नाम बन चुके हैं.

हम बात कर रहे हैं दिग्गज अभिनेता आर. माधवन की. माधवन ने टीवी के पर्दे से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. एक टीवी सीरियल में उन्हें एक बहुत ही छोटा सा रोल ऑफर हुआ था. 2500 रुपए पर डे पर उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार किया. माधवन ने साया, सी हॉक्स, बनेगी अपनी बात और आरोहण जैसे टीवी शोज में काम किया.

कई डिग्रियां की हासिल

माधवन ने कनाडा, यूके और जापान के अलग-अलग इंस्टीट्यूट से कई डिग्री हासिल की हैं. वो महाराष्ट्र में बेस्ट एनसीसी के कैडेट भी रहे थे. एनसीसी कैडेट के तौर पर ब्रिटिश आर्मी, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स के साथ उनकी ट्रेनिंग भी हुई थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. माधवन ने पब्लिक स्पीकिंग का कोर्स भी किया पब्लिक स्पीकिंग में चैंपियनशिप भी जीती थी. उन्होंने जापान के टोक्यो में यंग बिजनेसमैन कॉन्फ्रेंस में भारत को रिप्रेजेंट किया था. लेकिन फिर ये सब छोड़ वह एक्टिंग में रम गए.

पहली बॉलीवुड फिल्म से बने स्टार

माधवन ने सैफ अली खान और जिया मिर्जा के साथ साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म मैडी के किरदार में नजर आए माधवन को एक लवर बॉय के तौर पर देखा गया और इसी फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. दिया मिर्जा के साथ उनकी जोड़ी पर्द पर छा गई थी. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Q2yCF0o
Powered by Blogger.