Header Ads

VIDEO: बहराइच में तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शव 30 KM तक घसीटा

यूपी के बहराइच जिले में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और शव को कथित तौर पर 30 किलोमीटर तक घसीटा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार हलदार (35) के रूप में हुई है, जो पयागपुर का रहने वाला था. वह अपनी भतीजी को छोड़ने के बाद घर लौट रहा था, तभी बृहस्पतिवार शाम नानपारा-बहराइच मार्ग पर यह दुर्घटना हुई. हलदार का शव गाड़ी में फंस गया और काफी दूरी तक घसीटता हुआ नानपारा तहसील पहुंचा.

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी के निलंबन की सिफारिश की है. पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर सरकारी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने बताया, 'मृतक नरेंद्र हलदार तथा तहसीलदार के वाहन चालक मेराज अहमद के मोबाइल सीडीआर के जरिए उनके लोकेशन ट्रैक किए गये तो इस बात की पुष्टि हो गयी कि शव को 30 किलोमीटर घसीट कर नानपारा ले जाया गया.'

पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'ये घोर लापरवाही है, इतना भारी शव 30 किलोमीटर तक वाहन में फंसा रहा और किसी को पता ना लगा हो, यह कैसे संभव है? हो सकता है डर के कारण गाड़ी ना रोकी गयी हो.' एसपी ने बताया कि वाहन चालक मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच हेतु दुर्घटनास्थल के निकट व 30 किलोमीटर रूट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि बाइक से गाड़ी टकराने की बात संज्ञान में आई है. नायब तहसीलदार के अनुसार उनको घटना की जानकारी नहीं हुई. मामले में नायब तहसीलदार के निलंबन की संस्तुति की गयी है.

ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद में बच्चों के विवाद में भाजपा नेता को लाठियों से पीट दिया, घटना सीसीटीवी में कैद



from NDTV India - Latest https://ift.tt/QXVDfHv
Powered by Blogger.