कुत्ते के बच्चे को केकड़े के साथ इस हालत में देख भौचक्के रह गए लोग, बोले- भाई ये प्यार है या शिकार
Puppy and Crab Friendship Video: जीव-जंतु भी प्यार की परिभाषा समझते हैं, जंगल में रहने वाले अलग-अलग जानवरों के बीच अक्सर प्यार देखा जाता रहा है. इंसानों और जानवरों के बीच भी ये लगाव देखते ही बनता है. लोग पहले कुत्ते-बिल्ली पालते थे और अब तो आए दिन सोशल मीडिया पर टाइगर और शेर पालने के वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. शेर और टाइगर के साथ भी इंसानों ने अपनी दोस्ती गहरी कर ली है. ऐसा ही एक प्यारा सा रिश्ता केकड़े और कुत्ते के बच्चे (पिल्ला) के बीच देखने को मिल रहा है, जो दोस्ती की बेहद खूबसूरत मिसाल दे रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्यूट सा पपी (कुत्ते का बच्चा) और केकड़े के साथ नजर आ रहा है.
पपी-केकड़े की दोस्ती (Puppy and Crab Friendship Video)
इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे व्हाइट रंग का एक क्यूट पपी अपने ब्राउन रंग के केकड़े दोस्त के साये में आराम से बैठा हुआ है. केकडे़ और कुत्ते के पिल्ले की दोस्ती को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. अब पपी और केकड़े की दोस्ती वाले इस क्यूट वीडियो पर लोग खुद को कमेंट्स पोस्ट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने शॉकिंग इमोजी शेयर किए हैं. वहीं, कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो केकड़े और पपी की इस दोस्ती वाले वीडियो पर स्माइली इमोजी पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.
गजब:- पेड़ पर सीधे चढ़ाई कर रहे अजगर को देख भूल जाएंगे एनाकोंडा की लंबाई, दहशत से सिहर जाएगा कलेजा
यहां देखें वीडियो
पपी-केकड़े की दोस्ती पर क्या बोले लोग (Puppy and Crab Viral Video)
पप्पी और केकड़े के दोस्ती वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, अब तक की सबसे अजीब फ्रेंडशिप'. दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, ब्यूटीफुल वर्ल्ड'. तीसरे यूजर ने लिखा, यह पपी कितना प्यारा है'. चौथे यूजर ने लिखा, इनके बीच तो बड़ा याराना लग रहा है'. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं, जो इस वीडियो में पपी को लेने की बात कर रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो पपी को केकड़े के चंगुल में फंसा हुआ बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है, यह कोई दोस्ती नहीं हैं, बल्कि पपी अनकंफर्ट है. वहीं, कई ऐसे भी हैं, जो पपी-केकड़े की दोस्ती को असंभव बता रहे हैं.
ये भी देखें:- यहां घूमने के लिए चाहिए कलेजा
from NDTV India - Latest https://ift.tt/98ujlBq
Post a Comment