दिल्लीवालों से झूठ ना बोलें, केजरीवाल के पास वादे पूरे करने के लिए पैसे ही कहां हैं : BJP
दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी ही योजना आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लाने की बात कही थी. आज तक एक पैसा भी पंजाब की बहनों के खाते में नहीं आया है. दिल्ली में चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ऐसी घोषणा कर रहे हैं.
सीएम आतिशी पर हमला बोलते हुए स्वराज ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले भी यह घोषणा की थी और कहा था कि वो सितंबर, अक्तूबर तक पैसे मिलने लगेंगे लेकिन अभी तक एक रूपया भी नहीं आया है. यह कुछ नहीं है चुनावी जुमले हैं.
MP Ms. @BansuriSwaraj is addressing a Press Conference. https://t.co/F1YbOUJGjT
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2024
बताते चलें कि इससे पहले सांसद बांसुरी स्वराज शनिवार को करोल बाग पहुंची थी वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं आज करोल बाग विधानसभा पहुंची हूं.भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है. हम दिल्ली की जनता के बीच में पहुंचे हैं. वैन में एक वीडियो चलाया जा रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी के कुशासन का सच उजागर किया जा रहा है. हम लोग करोल बाग के लोगों, व्यापारियों और माता-बहनों के बीच जाकर पत्रक देकर सुझाव ले रहे हैं, ताकि लोकतांत्रिक तरीके से हमारे संकल्प पत्र बन सके. हमारा संकल्प पत्र दिल्ली की आकांक्षाओं को परिलक्षित करेगा. दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के टूटे हुए झूठे वादों का दक्ष सह-सह के थक गई है.
ये भी पढ़ें-:
पनामा का कंट्रोल अपने हाथ में लेंगे ट्रंप! पढ़ें अमेरिका को महाशक्ति की पावर देने वाली नहर की कहानी
from NDTV India - Latest https://ift.tt/awifgxm
Post a Comment