Header Ads

Bihar Lok Sabha Election Results 2024 Live : कमल के साथ नीतीश का दिखा कमाल, 'इंडिया' को हाथ से कुछ सीटें फिसलने का हो सकता है मलाल

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. बिहार की कई सीटों के अभी तक जो रुझान आए हैं उसमें मुंगेर से ललन सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं अगर बात बेगूसराय सीट की करें तो यहां से गिरिराज सिंह अभी पीछे चल रहे हैं. कटिहार से अब तारीक अनवर पीछे चल रहे हैं. वैशाली और जमुई सीट से लोकजनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं पाटलिपुत्र से अब मीसा भारती पीछे चल रही हैं. जबकि रामकृपाल यादव आगे चल रहे हैं. कई ऐसी भी सीटें हैं जहां अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवारों के बीच का अंतर बेहद कम है. इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर रहा है. वहीं अगर बात एनडीए गठबंधन की करें तो इस बार उनके हाथ से कुछ सीटें निकली जरूरी हैं. लेकिन अभी भी वो काफी मजबूत स्थिति में है. 

इस बार बिहार में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसे में बिहार में जिस भी गठबंधन को ज्यादा सीटें आई वो केंद्र में सरकार बनाने के और करीब पहुंच जाएगा.अगर बात बीते दिनों आए एग्जिट पोल की करें तो अलग-अलग न्यूज चैनल्स और एजेंसियों ने अलग-अलग पार्टी व गठबंधन को अपने हिसाब से अलग-अलग सीटें दी थी. इस चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर भी सबकी नजर रहेगी. बिहार में ऐसी कई लोकसभा सीटें है जिसपर मुकाबला काटें का है. आज हम आपको बिहार की तमाम सीटों के परिणाम के बारे में बताने जा रहे हैं. बिहार में इस बार सीधा मुकाबल इंडिया और NDA गठबंधन के बीच है. अगर बात 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो पिछली बार NDA गठबंधन महागठबंधन पर भारी पड़ा था.

Latest and Breaking News on NDTV

बिहार को लेकर अभी तक इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स ने 40 में एनडीए को 33 सीटें दी हैं वहीं इंडिया को 7 सीट जीतने का अनुमान जताया है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया ने एनडीए को 29 से 33 सीटें दी हैं जबकि इंडिया को 7-19 सीटें मिलने की संभावना है. जन की बात के अनुसार एनडीए को 32-37 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं इंडिया गठबंधन को 3-8 सीटें मिलने का अनुमान है. 

बिहार की सभी 40 सीटें और गठबंधन के उम्मीदवार

लोकसभा सीट एनडीए इंडिया
औरंगाबाद सुशील कुमार सिंह (BJP) अभय कुमार सिन्हा (RJD)
गया जीतन राम मांझी (HAM) कुमार सर्वजीत (RJD)
नवादा विवेक ठाकुर (BJP) श्रवण कुमार (RJD)
जमुई अरुण भारती (LJPR) अर्चना रविदास (RJD)
किशनगंज मास्टर मुजाहिद (JDU) मोहम्मद जावेद (Cong)
कटिहार दुलालचंद गोस्वामी (JDU) तारिक अनवर (Cong)
पूर्णिया संतोष कुशवाहा (JDU) बीमा भारती (RJD)
भागलपुर अजय मंडल (JDU) अजीत शर्मा (Cong)
बांका गिरधारी यादव (JDU) जयप्रकाश यादव (RJD)
झंझारपुर राम प्रीत मंडल (JDU) सुमन कुमार महासेठ (VIP)
सुपौल दिलेश्वर कामत (JDU) चन्द्रहास चौपाल (RJD)
अररिया प्रदीप कुमार सिंह (BJP) शाहनवाज आलम (RJD)
मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव (JDU) कुमार चन्द्र दीप (RJD)
खगड़िया राजेश वर्मा (LJPR) संजय कुमार (CPM)
दरभंगा गोपाल जी ठाकुर (BJP) ललित यादव (RJD)
उजियारपुर नित्यानंद राय (BJP) आलोक कुमार मेहता (RJD)
समस्तीपुर शांभवी चौधरी (LJPR) सन्नी हजारी (Cong)
बेगूसराय गिरिराज सिंह (BJP) अवधेश राय (CPI)
मुंगेर राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) (JDU) अनीता देवी महतो (RJD)
सीतामढ़ी देवेश चंद्र ठाकुर (JDU) अर्जुन राय (RJD)
मधुबनी अशोक कुमार यादव (BJP) मो अली अशरफ फातमी (RJD)
मुजफ्फरपुर राजभूषण निषाद (BJP) अजय निषाद (Cong)
सारण राजीव प्रताप रूडी (BJP) रोहिणी आचार्य (RJD)
हाजीपुर चिराग पासवान (LJPR) शिवचंद्र राम (RJD)
वाल्मिकी नगर सुनील कुमार (JDU) दीपक यादव (RJD)
पश्चिम चंपारण डॉ. संजय जयसवाल (BJP) मदन मोहन तिवारी (Cong)
पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह (BJP) राजेश कुशवाहा (VIP)
शिवहर लवली आनंद (JDU) रितू जायसवाल (RJD)
वैशाली वीणा देवी (LJPR) विजय कुमार शुक्ला (RJD)
गोपालगंज आलोक सुमन (JDU) प्रेमनाथ चंचल (VIP)
सिवान विजय लक्ष्मी कुशवाहा (JDU) अवध बिहारी चौधरी (RJD)
महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP) आकाश प्रसाद सिंह (Cong)
नालंदा कौशलेन्द्र (JDU) संदीप सौरभ (CPIML)
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद (BJP) अंसुल अविजित (Cong)
पाटलिपुत्र रामकृपाल यादव (BJP) मीसा भारती (RJD)
आरा आरके सिंह (BJP) सुदामा प्रसाद (CPIML)
बक्सर मिथिलेश तिवारी (BJP) सुधाकर सिंह (RJD)
सासाराम शिवेश राम (BJP) मनोज कुमार (Cong)
काराकाट उपेंद्र कुशवाहा (RLM) राजाराम सिंह (CPIML)
जहानाबाद चंदेश्वर चंद्रवंशी (JDU) सुरेंद्र प्रसाद (RJD)

इस बार के चुनाव में अगर बिहार की बात करें तो NDA गठबंधन के तहत बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी को गठबंधन के तहत 5 सीटें मिली हैं. इसी तरह जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने 1 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.

ये भी पढ़ें- 

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019

India Election Results 2024 | प्रमुख चेहरे 2024

चुनाव परिणाम 2024 LIVE



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8MC6zlI
Powered by Blogger.