Header Ads

फोटो में दिख रहे दोनों भाई आज कर रहे हैं बॉलीवुड पर राज, कभी बड़े भैया की हीरोइन से शादी करना चाहता था छोटा भाई...पहचाना क्या?

अक्सर हम आपको ऐसी पुरानी थ्रोबैक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा के कलाकार बहुत अलग लगते हैं और इन तस्वीरों में इन्हें पहचान पाना भी बहुत मुश्किल होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के दो पंजाबी गबरु जवानों की ऐसी तस्वीर जो इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बहुत ही मासूम लग रहे हैं और एक तो बेचारा निक्कर पहन रोनी सी सूरत बनाएं नजर आ रहा है. चलिए एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इसमें से एक कलाकार तो पाकिस्तान में भारत के झंडे तक गाड़ आया है.

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों में बॉलीवुड के दो नायाब सितारे छुपे हैं. अगर तस्वीर को देखने के बाद भी आप अंदाजा नहीं लग पा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इस फोटो में बीच में शख्स की गोद में बॉबी देओल बैठे हुए हैं और उस शख्स ने जिसके कंधे पर हाथ रखा है, वो सनी देओल हैं. इस तस्वीर में सनी और बॉबी बहुत ही मासूम लग रहे हैं और बॉबी देओल तो सिर्फ निक्कर पहने रोनी सी सूरत बनाए नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि सनी देओल ने हाल ही में गदर 2 तो बॉबी देओल ने एनिमल से फिल्मों में शानदार वापसी की है. आज एक खुशहाल शादीशुदा लाइफ बिता रहे बॉबी देओल के बारे में लोगों को पता नहीं होगा कि एक समय में वे नीलम के साथ शादी करना चाहते थे. नीलम सनी देओल के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया और पर्सनल वजहों के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Z1fpQOS
Powered by Blogger.